बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले संसद में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने एक्ट्रेस को जया अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किया था, जिस पर एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
अब बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘राय बच्चन’ सरनेम से पुकारे जाने पर आपत्ति जताती हुई नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने अपने वीडियो में क्या कहा था।
उपसभापति पर भी भड़की थीं जया बच्चन
इससे पहले एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर भी भड़कते हुए नजर आई थीं, जब उन्होंने एक्ट्रेस को जया अमिताभ बच्चन कहा था। इस पर एक्ट्रेस ने उन्हें याद दिलाया कि सिर्फ जया बच्चन कहना ही काफी होगा।
सामने आया ऐश्वर्या का वीडियो
इस मामले के बीच अब फैंस ने ऐश्वर्या राय का भी एक पुराना वीडियो ढूंढ लिया है, जिसमें ऐश्वर्या भी ‘राय बच्चन’ सरनेम सुनकर हैरान हो जाती हैं। दरअसल, यह वीडियो तब का है जब एक्ट्रेस ने अभिषेक बच्चन से शादी की थी। उस समय वह इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं।
उसी दौरान एक इंटरव्यू एक पत्रकार ने उन्हें ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ कहकर संबोधित किया था। यह सुनकर एक्ट्रेस हैरानी हो जाती हैं और वह प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं कि ओह… यह टाइटल है, हे भगवान। आप सिर्फ ऐश्वर्या कहें, जिस तरह आप मुझे जानते हैं।
इसके बाद जब ऐश्वर्या से सवाल किया गया कि क्या ‘राय बच्चन’ उनका ऑफिशियल सरनेम नहीं है, तो उन्होंने जवाब दिया कि प्रोफेशनल तौर पर मैं ऐश्वर्या राय नाम से मशहूर हूं, जिन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी की है, तो जाहिर है कि ऐश्वर्या बच्चन। इसके आगे उन्होंने कहा कि आप जो चाहें बना लें।