मुख्यमंत्री धामी देशवाशियों को प्रकाश वर्ष की शुभकामनायें और बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस समय जीएसटी में कमी करके इस दीपावली को महाबचत उत्सव दीपावली बना दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में कमी करने से आम आदमी को राहत मिलेगी और त्योहारों के दौरान खरीदारी करना आसान होगा। इससे अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। और साथ में यह भी कहा कि यह पर्व देश के सामाजिक विकास और आर्थिक लिए भी विशेष महत्व रखता है।
प्रधानमंत्री जी ने जो नेक्स्ट जनरेशन GST लागू किया है उससे देशभर में व्यापार का माहौल और वातावरण और भी सरल हुआ है साथ में देशवासियों से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी को अपनाने पर जोर दिया है ताकि हम आत्मनिर्भर बन सके और विकसित भारत बनने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा और इसके लिए हमको हर त्यौहार के लिए अपने लोकल उत्पादों को बढ़ावा देना होगा जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे | मुख्यमंत्री जी ने स्वरोजगार को अपनाने पर जोर दिया ताकि लोकल उत्पादों को भी बढ़ावा मिल सके |
इस दीपावली कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, विधायक खजान दास, सविता कपूर, सुरेश गढ़िया, दुर्गेश्वर लाल, महापौर सौरभ थपलियाल, शैलेंद्र रावत, कुंदन परिहार, दीप्ति रावत भारद्वाज, पुनीत मित्तल, जगमोहन रावत, ज्योति गैरोला, सुभाष बड़थ्वाल, विश्वास डाबर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।