April 5, 2025 12:47 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

रानी मुखर्जी का पल्लू पकड़कर स्टेज पर कुछ ऐसी हरकत करते दिखे शाह रुख खान

प्रतिष्ठित फिल्म समारोह इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2024) अबु धाबी में आयोजित किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट बनकर पूरी महफिल चुरा ली।

27 सितंबर को आईफा समारोह शुरू हुआ था। पहले दिन मंच पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा से जुड़े सितारों को सम्मानित किया गया था और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल चुराया। दूसरे दिन (28 सितंबर) बॉलीवुड सितारों का जलवा रहा।

मंच पर शाह रुख खान की मस्ती

आईफा 2024 के दूसरे दिन को शाह रुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल ने होस्ट किया। अवॉर्ड समारोह में किंग खान की होस्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। शाह रुख ने न केवल मंच पर डांस किया, बल्कि मस्तीभरे अंदाज से भी सभी को एंटरटेन कर दिया।

रानी मुखर्जी का पकड़ा पल्लू

आईफा में यूं तो कई यादगार पल थे, जो ध्यान खींचने वाले थे लेकिन रानी मुखर्जी और शाह रुख खान का बॉन्ड सबसे हटकर था। दोनों साथ में बैठे थे। साथ ही मंच पर भी उनकी मुलाकात हुई और शाह रुख ने कुछ ऐसा किया, जिसने लोगों को फिल्म कुछ कुछ होता है की याद दिला दी।

दरअसल, आईफा के मंच पर जब रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रिसीव करने आईं तो उन्होंने करण जौहर को गले लगाया। जब वह वहां से जाने लगीं तो शाह रुख ने अभिनेत्री का पल्लू पकड़ लिया, ताकि वह उनके पैर से फंसे न। उनका ये जेस्चर देख रानी ने उन्हें धन्यवाद किया। रानी मुखर्जी और शाह रुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग फिर से दोनों को एक साथ फिल्म में देखने के लिए बेकरार हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें