April 5, 2025 4:18 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20I के लिए आयरलैंड ने किया टीम का एलान, दिग्गज खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20I सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चयनकर्ताओं ने सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंड्रयू बालबर्नी को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया है। हालांकि, वह वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब हो कि आयरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूएई में तीन टी20 और दो वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 27 सितंबर से होगा। जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आयरलैंड की टीम इस सीरीज से वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करेगी।

आयरलैंड के लिए बनाए हैं इतने रन

बता दें कि आयरलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एंड्रयू बालबर्नी का पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इसी वजह से आयरलैंड ने टॉप ऑर्डर में बदलाव किया है। बालबर्नी ने आयरलैंड के लिए 110 टी20I मैच खेलेंगे हैं, जिसमें 12 अर्धशतकों की मदद से 2392 रन बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड की टीम

टी20I स्क्वाडः- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडैर, रॉस अडैर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रेस, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें