November 24, 2024 11:00 pm

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

मैदान से देखना चाहते हैं भारत बांग्‍लादेश का टेस्‍ट मैच, तो इन आसान स्‍टेप्‍स से बुक करें अपना टिकट

भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला टेस्‍ट चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में पाकिस्‍तान को टेस्‍ट सीरीज हराकर भारत आ रही बांग्‍लादेश टीम के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्‍वपूर्ण है।

ऐसे में भारत और बांग्‍लादेश की कोशिश हर हाल में टेस्‍ट सीरीज अपने नाम करने पर होगी। सीरीज के पहले टेस्‍ट के लिए टिकटों की बिक्री 9 सितंबर (सोमवार) से शुरू हो रही है। ऐसे में जो फैंस मैदान से भारत-बांग्‍लादेश टेस्‍ट का आनंद उठाना चाहते हैं वह कैसे इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं, आइए जानते हैं।

इन आसान स्‍टेप्‍स से बुक करें टिकट

  • सबसे पहले PayTm वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आप नए यूजर हैं तो अकाउंट क्रिएट करें।
  • वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद टिकट बुकिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • IND vs BAN टिकट वेब पेज पर सीटिंग ले आउट और कीमत नजर आएगी।
  • टिकट रेट और जितनी सीट बुक करनी हैं उनका चयन करें।
  • डिजिटली पेमेंट करने के लिए सभी डिटेल वैरिफाई करें।
  • पेमेंट होने के बाद सिलेक्‍टेड सीट वेब पेज पर प्रदर्शित की जाएंगी।
  • टिकटों के संबंध में ईमेल पुष्टिकरण के लिए रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी की जांच करें।
  • स्टेडियम के अंदर प्रवेश और अन्य अपडेट के लिए टिकट बुकिंग वेबसाइट द्वारा सभी जानकारी शेयर की जाएगी।

5 दिन के मैच की टिकट की कीमत

  • C, D & E लोअर टियर – 1,000 रुपये
  • I, J & K लोअर टियर – 2,000 रुपये
  • I, J & K अपर टियर – 1,250 रुपये
  • KMK टेरेस – 5,000 रुपये
  • C , D & E (A/c) हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 10,000 रुपये
  • J (A/c) हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 15,000 रुपये
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें