April 5, 2025 11:41 pm

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

स्मृति मंधाना ने 20 गज की दूरी से साधा सटीक निशाना, रन आउट कर बल्लेबाज के उड़ाए होश

महिला टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस वक्त द हंड्रेड में खेलते हुए धमाल मचा रही हैं। बाएं हाथ की इस बैटर ने साउदर्न ब्रेव के लिए अपनी फील्डिंग का जलवा दिखाया। अपनी कमाल की फील्डिंग से टीम को मैच की पहली ही गेंद पर विकेट दिलाया। स्मृति के रन आउट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, 10 अगस्त को द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच स्मृति मंधाना ने डायरेक्ट हिट लगाकर ब्रायोनी स्मिथ को गोल्डन डक पर रन आउट किया। ट्रेंट रॉकेट्स की पारी की पहली ही गेंद पर स्मृति मंधाना की जबरदस्त फील्डिंग देखने को मिली।

मंधाना का एकदम सटीक निशाना

लॉरेन चीटल ने ऑफ स्टंप के पास लो फुल टॉस गेंद फेंकी और ब्रायोनी ने उसे मिड-ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लेना चाहा। 20 गज की दूरी पर खड़ी मंधाना ने तेज से गेंद को पकड़ा और नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ एक सटीक निशाना लगाया। गेंद सीधा स्टंप पर लगी और ब्रायोनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। अब रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभी तक अच्छा नहीं रहा सीजन

गौरतलब हो कि इस सीजन स्मृति मंधाना द हंड्रेड में कुछ खास कमाल नहीं कर पायी हैं। मंधाना ने इस मैच से पहले तीन पारियों में 15,0 और 2 रन की ही पारी खेल पाईं थी। हालांकि, इस मैच में मंधाना ने 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। पिछले साल मंधाना ने 9 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 238 रन बनाए थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें