April 5, 2025 12:51 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

Rajasthan:देश के इकलौते राफेल्स ग्रुप के फाइव स्टार होटल पर Ed का छापा, दिग्गज राजनेता की है हिस्सेदारी

Rajasthan ED Raids Country Only Five Star Hotel Of Raphaels Group In Udaipur

होटल राफेल्स में छापा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उदयपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। जहां दिल्ली और राजस्थान की प्रवर्तन निदेशालय ने उदयपुर स्थित पांच सितारा होटल राफेल्स में 29 अगस्त को छापेमारी की। उदयपुर का लग्जरी होटल विदेशी होटल ग्रुप की एक चेन का हिस्सा है। खास बात यह है कि इसमें राजस्थान के दिग्गज नेता की हिस्सेदारी की भी खबरें हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक ईडी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

डीके सीनियर ऑफिसर ने बताया, छापेमारी को लेकर शाम को कुछ कहा जा सकेगा। दिल्ली और राजस्थान की टीमें होटल में सुबह से सर्च कर रही हैं। हर एंगल पर जांच की जा रही है। होटल से जुड़े लोगों से भी आने वाले समय में होटल में किए गए निवेश को लेकर पूछताछ की जाएगी। क्योंकि होटल में कई बड़े लोगों की हिस्सेदारी होने की जानकारी अब तक की जांच में मिली है।

होटल स्टाफ से पूछताछ

होटल के दस्तावेजों के साथ-साथ अन्य ट्रांजेक्शनों को लेकर भी होटल स्टाफ से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि, होटल के डायरेक्टर सहित मैनेजमेंट से जुड़े हुए लोगों को रेड की जानकारी देते हुए उन्हें भी सहयोग करने के लिए कहा गया है। ईडी के कुछ सवाल हैं, जो होटल को बनाने से लेकर उस में निवेश करने वालों से होने वाले हैं।

जानकार सूत्रों की माने तो राजस्थान के उदयपुर में स्थित इस होटल को लेकर कई समय से चर्चा थी कि इस होटल को आमजन से दूर रखने के लिए उसे झील के बीचो-बीच बनाया गया। होटल की विदेशी चेन होने के कारण यहां पर अधिकांश एनआरआई और विदेशी रुकते हैं। होटल राफेल्स की भव्यता इसी बात से लगाई जा सकती है कि इस पूरे होटल को झील के ऊपर बनाया गया है। होटल में जाने के लिए वाटर बोट का इस्तेमाल किया जाता है। ईडी के राजस्थान ब्यूरो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई दिल्ली से ऑपरेट की जा रही है, वहां की यूनिट इस पर काम कर रही है, हम केवल सहयोग कर रहे हैं।

Source link

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें