April 4, 2025 7:54 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

छुट्टी वाले दिन खुला है मार्केट, BSE नहीं NSE पर होगा ट्रेडिंग सेशन

शेयर बाजार (Share Market) हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। लेकिन कई बार स्पेशन ट्रेडिंग सेशन (Special Trading Session) की वजह से बाजार खुला रहता है। आज भी वैसा ही हो रहा है। जी हां, आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) में ट्रेडिंग सेशन होगा। एनएसई ने इसकी जानकारी कल बाजार बंद होने के बाद दी थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सर्कुलर के अनुसार 28 सितंबर 2024 (शनिवार) यानी आज Mock Trading Sessions के तहत बाजार खुला रहेगा। बता दें कि इससे पहले भी कई बार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए छुट्टी वाले दिन शेयर बाजार खुले हैं।

कैपिटल मार्केट सेगमेंट में होगी ट्रेडिंग

एनएसई के सर्कुलर के अनुसार 28 सितंबर को कैपिटल मार्केट सेगमेंट में मॉक ट्रेडिंग सेशन होगा। इसके अलावा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में भी ट्रेडिंग होगी। इस ट्रेडिंग के दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच-ओवर कर दिया जाएगा। दरअसल, आपात स्थिति में स्टॉक एक्सचेंज की सर्विस पर कोई असर न पड़े इसके लिए स्विच-ओवर किया जाता है।

क्या है ट्रेडिंग का समय

आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच एनएसई की इमरजेंसी चेकिंग होगी। दरअसल, यह एक टेस्टिंग ट्रेडिंग सेशन (Testing TR=rading Session) है। इसका उद्देश्य है कि इमरजेंसी में एनएसई की सर्विस सुचारु रूप से जारी रहे। आज के मॉक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट से होगी। इस साइट के जरिये सिस्टम की रिएक्टिविटी का आंकलन किया जाएगा। बता दें कि किसी भी क्रिटिकल इंस्टीट्यूशन के लिए डिजास्टर साइट काफी महत्वपूर्ण है।

T+0 सेटलमेंट सिस्टम से नहीं हटा ब्रेक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने T+0 सेटलमेंट सिस्टम पर रोक लगाई है। वैसे तो यह रोक 30 सितंबर से लागू होना था, लेकिन एनएसई ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि फिलहाल T+0 सेटलमेंट सिस्टम पर रोक है। स्टॉक एक्सचेंज ने नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि यह सिस्टम को कब लागू किया जाएगा।

कैसा था पिछले सत्र का कारोबार

इस पूरे हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। 27 सितंबर 2024 को भी शेयर मार्केट के दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर खुले थे। लेकिन, बाद में यह दोनों लाल निशान पर बंद हुए। बीते सत्र में सेंसेक्स 264.27 अंक गिरकर 85,571.85 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 40.90 अंक गिरकर 26,175.15 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें