April 5, 2025 1:00 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

60 के दशक के इस सुपरस्टार को फॉलो करते हैं Salman Khan, बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ ने ऑन कैमरा किया था कबूल

सलमान खान (Salman Khan) फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिनका जिक्र सुनते ही आपके जहन में हैंडसम हंक की छवि बन जाती है। भाईजान की फिटनेस, ड्रेसिंग सेंस, हाथ में ब्रासलेट और लुक को फैंस काफी कॉपी करते नजर आते हैं। उनके चाहने वालों की तादाद इतनी है कि जब भी उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो पहला शो हमेशा हाउसफुल जाता है।

लेकिन क्या आपको ये जानकारी है, जिस सलमान खान को दुनियाभर के फैंस फॉलो करते हैं, आखिर वो किस एक्टर को पसंद करते हैं और उनके पद चिन्हों पर चलते हैं। आइए इस बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

इस दिग्गज के फैन हैं सलमान

सलमान खान ने बतौर स्टार किड्स फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनके वालिद सलीम खान (Salim Khan) इंडस्ट्री के मशहूर राइटर रहे हैं, जिन्होंने धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाया है। चूंकि सलीम साहब ने धर्मेंद्र की कई मूवीज की कहानियों का लिखा है तो उस आधार इन दोनों के संबंध काफी अच्छे रहे हैं और उसी के तहत सलमान खान धर्मेंद्र को काफी पसंद करते हैं।

अपने एक रियलिटी शो दस का दम के दौरान सलमान खान ने ऑन कैमरा ये बात कबूली थी कि वह बचपन से धर्म पाजी की फिल्मों को देखकर बडे़े हुए हैं और उनको फॉलो करते हैं। ये सुनकर धर्मेंद्र ने भी ये खुलासा किया कि हम दोनों की आपसी आदत भी काफी मिलती हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं सलमान खान बिग बॉस के मंच पर भी धर्मेंद्र को बुला चुके हैं और अपने पिता की तहर उनका आदर सम्मान करते हैं। देओल फैमिली से भाईजान का याराना और प्यार काफी गहरा रहा है। फिर चाहें बॉबी देओल का कमबैक कराना हो या फिर सनी देओल की गदर 2 को प्रमोट करना हो।

सलमान और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म

रियल लाइफ के अलावा रील लाइफ में भी सलमान खान और धर्मेंद्र की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। 90 के दशक की कल्ट फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में ये दोनों सुपरस्टार एक साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा देओल फैमिली की कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी यमला पगला दीवाना फिर से में भाईजान ने कैमियो किया था।

 

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें