April 4, 2025 7:16 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1957 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 सितंबर से

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस वर्ष इस भर्ती के माध्यम से कुल 1957 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी। आवेदन लिंक एक्टिव होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण कर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु पदानुसार 20/ 21/ 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37/ 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच, महिला (बिहार के मूल निवासी) उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 1957 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से जनरल वर्ग के लिए 1082 पद, ओबीसी के लिए 315 पद, ई- ओबीसी के लिए 427 पद, ओबीसी महिला के लिए 59 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 246 पद, एससी के लिए 403 पद और एसटी के लिए 22 पद आरक्षित हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें