April 4, 2025 7:15 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

NH का सफर सुरक्षित करने की कवायद, मनमर्जी से खुले कटों पर हादसा हुआ तो थानाध्यक्ष की जिम्मेदार

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह खुले कट हादसे के कारण बन रहे हैं। बाइक सवार अवैध तौर पर बनाए कटों से वाहनों को निकाल देते हैं जिसके कारण कई बार हादसों के कारण बन जाते हैं।

यातायात निदेशालय की ओर से गलत ढंग से खुले कटों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जितने भी कट हैं, उनका सर्वे करने के लिए सभी जिलों के एसएससपी व एसपी को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा है कि यदि गलत ढंग से खोले हुए कटों पर भविष्य में कोई हादसा होता है तो इसका पूरी जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्ष की होगी।

गलत ढंग से खाेले कट बन रहे हादसे की वजह

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर कई कट तो एनएच के अधिकारियों के सर्वेक्षण से खुले हैं, जबकि कई जगह छोटे-मोटे लोगों ने खुद ही खोल दिए हैं। गलत ढंग से खोले गए कटों के कारण हादसों का खतरा बना होता है। अब यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी ने सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र भेजकर जिलों में सभी कटों का सर्वे करने के आदेश जारी किए गए हैं। सर्वे के लिए क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष की देखरेख में कमेटी गठित की जा रही है। इसमें एनएच के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा।

यातायात निदेशालय ने कराया सर्वे

कमेटी जितने भी कट हैं उनकी पूरी डिटेल रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट में दर्ज करना होगा कि कौन सा कट सुरक्षित हैं और कितने असुरक्षित हैं। दुर्घटना के लिहाज से कितने कट खतरनाक हैं। यातायात को सुगम ढंग से चलाने के लिए यातायात निदेशालय की ओर से यह सर्वे किया जा रहा है। पूरी रिपोर्ट तैयार होने के बाद यातायात निदेशालय स्तर से भी इन कटों का निरीक्षण किया जाएगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें