टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot card reading) का प्रचलन काफी बढ़ा है। इसकी मदद से आप जीवन के हर क्षेत्र के बारे में कुछ-न-कुछ पता लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, इसकी सहायता से आप कारोबार से लेकर लव लाइफ तक के बारे में भी जान सकते हैं। ऐसे में चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं कि आज यानी शुक्रवार, 20 सिंतबर का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है।
एंजल की ये सलाह आपके लिए होगी फायदेमंद –
यदि आज आप एंजल की सलाह से ये टिप्स अपनाते हैं, तो इससे आपको अपने जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
- आज ध्यान करें और अपने आप से जुड़ने का प्रयास करें।
- टीम के साथियों को प्रेरित करें और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में उनकी मदद करें।
- अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करें और तालमेल बैठाकर काम करें।
- अपने माता-पिता का सम्मान करें और उन्हें प्यार दें।
- आत्म-प्रेम (SELF LOVE) आपकी प्रगति में सहायक होगा।
- अपने प्रगतिशील स्वभाव के कारण आप सभी बाधाओं से आगे बढ़ने में सफल होंगे।
इन कामों से बनाएं दूरी –
आज के लिए एंजल आपको सलाह दे रहे हैं कि आपको इन कामों से दूरी बनाकर रखनी होगी –
- आज के दिन आलस से बचें, वरना मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
- अहंकारी होना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है
करें इन मंत्रों का जाप –
रोजाना अपने लिए कुछ समय निकालें और इन मंत्रों का जाप करें। इस दौरान अपने मन में इस बात को दोहराते रहें कि मैं प्यार और प्रशंसा के योग्य हूं।
- ओम पितृदेवतायै नमः।
- ॐ नमः शिवाय
- ॐ गं गणपतये नमः
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय श्रीं।