April 8, 2025 9:15 pm

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

नहीं मान रहे युजवेंद्र चहल, फिरकी के जादू से फिर अंग्रेजों को किया ढेर, लेग स्पिनर से बल्लेबाजों को जमकर नचाया

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टेस्ट टीम में अभी तक जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन वह लगातार बता रहे हैं कि लाल गेंद से उनमें कितनी प्रतिभा है। इस समय ये लेग स्पिनर इंग्लैंड में नॉर्थैम्पटनशर काउंटी के लिए खेल रहा है और लगातार विकेट निकाल रहा है। एक बार फिर चहल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया है और टीम को जीत दिलाई।

चहल की लेग स्पिन के दम पर नॉर्थैम्पटनशर ने लिस्टशर को नौ विकेट से हरा दिया। चहल ने इस मैच की दोनों पारियों में दमदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। चहल ने इस मैच में कुल नौ विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में चार विकेट लेने वाले चहले ने दूसरी पारी में पंचा खोला।

नचाते दिखे बल्लेबाज

मैच के दूसरे दिन लिस्टशर की टीम ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 69 रनों के साथ की। चहल ने नॉर्थैम्पटनशर को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने लिस्टशर के कप्तान लुइस हिल (14) को अपना शिकार बनाया। उनसे पहले चहल इयान हॉलैंड और रेहान अहमद के विकेट निकाल चुके थे। लिस्टशर की तरफ से सबसे ज्यादा 120 रन स्कॉट करी ने बनाए। चहल ने स्कॉट को अपना शिकार बना टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने लियाम ट्रेवासकिस को भी अपनी फिरकी में फंसा पांच विकेट पूरे किए। चहल ने दूसरी पारी में कुल 43 ओवर फेंके और 134 रन खर्च किए।

पहली पारी में चहल ने 23 ओवर गेंदबाजी की थी और 82 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया था। इससे पहले चहल ने डर्बीशर के खिलाफ खेले गए मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में भी उन्होंने नौ विकेट झटके थे।

ऐसा रहा मैच

लिस्टशर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 203 रन बनाए। नॉर्थैम्पटनशर की टीम ने 383 रन बनाकर 180 रनों की बढ़त ले ली थी। लिस्टशर ने दूसरी पारी में 316 रन बना नॉर्थैम्पटनशर के सामने 137 रनों का टारगेट रखा। इस टारगेट को नॉर्थैम्पटनशर ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें