रविचंद्रन अश्विन भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। उनके आंकड़े इसकी साफ गवाही देते है। अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप गेंदबाज है। अश्विन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।
उन्होंने अब तक अपने करियर में कई महारिकॉर्ड्स तो हासिल किए ही है, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है, जिसे अश्विन हासिल करना चाहते हैं। इसका खुलासा अश्विन ने खुद ही किया कि उनका एक सपना अभी भी अधूरा है। आइए जानते हैं भारत के ऑफ स्पिनर के इस सपने के बारे में।
R Ashwin का एक सपना अभी भी है अधूरा
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया। विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा कि उनका एक सपना अभी अधूरा है। अश्विन ने कहा कि मैं एक ओवर में 6 छक्के मारना चाहता हूं, पर कभी हुआ ही नहीं। इस दौरान अश्विन हंसते हुए नजर आए।
अश्विन ने इस दौरान अपने रिटायरमेंट प्ला को लेकर कहा था कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि उन्हें अब सुधार नहीं करना चाहिए, उस दिन वह संन्यास ले लेंगे। अश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट में 100 मैच खेलते हुए 516 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 2.81 का रहा है। स्टार भारतीय स्पिनर अब भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।