Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम में से जब भी सबसे फिट खिलाड़ी का नाम पूछा जाए, तो आमतौर पर हर कोई विराट कोहली का नाम ही लेता हुआ नजर आएगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर आक्रामक बल्लेबाजी और कमाल की फुर्ती के साथ फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं।
किंग कोहली को बहुत ही कम मैदान पर चोटिल होते हुए या फिटनेस की वजह से टीम से दूर होता हुआ देखा जाता है।
हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इवेंट में पहुंचे थे, जहां उनसे भारतीय टीम के सबसे फिट क्रिकेटर कौन लगता है, उसको लेकर सवाल किया गया, जिस पर बुमराह ने कोहली का नाम नहीं लेकर हर किसी को हैरान कर दिया।
Jasprit Bumrah ने Virat Kohli को नहीं, खुद को बताया भारत का सबसे फिट खिलाड़ी
दरअसल, जसप्रीत बुमराह से इवेंट के दौरान जब ये पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कौन हैं भारतीय टीम का सबसे फिट क्रिकेटर? तो इसका जवाव जो बुमराह ने दिया, उससे फैंस काफी नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर गुस्साए फैंस ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई।
बुमराह ने सबसे फिट क्रिकेटर का नाम पूछे जाने पर खुद अपना ही नाम लिया। उन्होंने साथ ही कहा कि वह ऐसे हालात में हमेशा ही तेज गेंदबाजों को प्रमोट करने की कोशिश करते हैं। बुमराह ने कहा,
‘मुझे पता है कि आप क्या जवाब सुनना चाहते हैं, लेकिन मैं अपना नाम बताना चाहूंगा, क्योंकि मैं एक तेज गेंदबाज हूं। मैं कुछ वक्त से खेल रहा हूं। एक तेज गेंदबाज होना और इस देश की गर्मी में खेलने में बहुत कुछ लगता है। इसलिए मैं हमेशा फास्ट बॉलर्स को प्रमोट करूंगा और हमेशा उनका नाम लूंगा।