दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड की आज से शुरुआत हुई। India B का सामना India C से और India A की टक्कर India D से हो रही है। भारत सी के मध्यक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन ने मुकाबले में तूफानी पारी खेली।
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ था। इस सीरीज के लिए ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। अब ईशान ने सिलेक्टर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
ईशान किशन ने बनाए 111 रन
भारत बी के खिलाफ ईशान किशन ने 88.1 की स्ट्राइक रेट से 126 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए। मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड किया।
ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी हुई। ईशान के इस शतक की बदौलत भारत सी बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।
पहले दिन का हाल
- मुकाबले की बात करें तो भारत सी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
- पहले दिन स्टंप तक टीम ने 5 विकेट खोकर 357 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन ने 75 गेंदों पर 43 रन बनाए।
- रजत पाटीदार ने 67 गेंदों पर 40 रन की, बाबा इंद्रजीत ने 136 गेंदों पर 78 रन की और अभिषेक पोरेल ने 14 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली।
- कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों पर 46 रन और मानव सुथार 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद हैं।