November 22, 2024 7:27 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

कर्नाटक के गांव में होती थी मूवी Stree 2 की तरह भूतिया घटनाएं, जाने क्यों लोग दरवाजे पर लिखते थे ‘नाले बा’

स्त्री 2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी मूवी की रिलीज को 28 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन ये फिल्म टस से मस होने का नाम ही नहीं ले रही है। मूवी ने 560 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है और अब फिल्म पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ने के पीछे लग गई है।

चंदेरी गांव की ‘स्त्री’ की दर्द भरी ये दास्तां लोगों को बेहद पसंद आ रही है। स्त्री 2 में दिखाया गया है कि कैसे सरकटा ‘स्त्री’ को मारता है, जिसके बाद उसकी रूह चंदेरी गांव में घूमती है। फर्स्ट पार्ट में ये दिखाया गया है कि स्त्री मुख्य रूप से मर्दों से नफरत करती है और उन्हें तबाह करने के लिए नंगा कर देती है।

इसके अलावा स्त्री के कहर से बचने के लिए गांव वाले अपने घरों के बाहर ‘ओ स्त्री कल आना’ लिखते हैं, जिससे पढ़कर स्त्री लौट जाती है। क्या आपको पता है कि फिल्म में दिखाई गई इस तरह की कहानी कर्नाटक के एक गांव में भी घट चुकी है।

कर्नाटक के मल्लेश्वर गांव में था ‘स्त्री’ का आतंक?

शी द पीपल नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर मल्लेश्वर गांव की उस कहानी के बारे में बताया गया है, जिसे जानने के बाद आप सोचेंगे कि यही आपने श्रद्धा कपूर की फिल्म में भी देखा है। ’20वीं सदी में कर्नाटक के मल्लेश्वर गांव में शुरू हुई थी ‘नाले बा’ वाली चुड़ैल की भूतिया कहानी, जिसका आतंक उस समय वहां के लोकल रेजिडेंट वालों में काफी ज्यादा था।

इसमें ये बताया गया है कि 1990 के समय में एक रहस्यमयी महिला रात के अंधेरे में लोगों को दरवाजा खटखटाती थी और उनके करीबी रिश्तेदारों की आवाज निकालती थी। अपने करीबियों की आवाज सुनने के बाद लोग भी दरवाजा खोल देते थे और फिर गायब हो जाते थे।

वहां के पुराने लोगों के अनुसार, एक लड़की की अपनी शादी वाले दिन ट्रैजिक डेथ हो गई थी, जिसके बाद वह एक बहुत ही पावरफुल आत्मा बनकर लौटी। ये दावा किया जाता है कि जो भी उसे अंदर आने देता था, वह उनकी जान ले लेती थी।

एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सुरक्षा करने के लिए दिया था सुझाव

परिवार के गायब होने और कई लोगों के घर छोड़कर जाने की ये कहानी जैसे-जैसे गांव में फैली, लोगों में दहशत फैल गई। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं। बुजुर्ग व्यक्ति ने गांव वालों को सलाह दी की वह अपने दरवाजे पर ‘नाले बा’ लिखना शुरू कर दें, जिसका कन्नड़ में मतलब होता है कि ‘कल आना’।

दरअसल उस वक्त का ये आइडिया चुड़ैल को कंफ्यूज करने के लिए था, ताकि उसे लगे कि विक्टिम को पकड़ने के लिए उसे कल वापस आना होगा। उनका दरवाजे पर ‘नाले बा’ लिखने का तरीका काम कर गया, क्योंकि घर के बाहर लिखी बात को पढ़कर चुड़ैल वापस लौट जाती थी। हालांकि, बड़ी संख्या में कुछ लोग इस कहानी को झूठा भी मानते हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें