R Ashwin AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा में आज यानी 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाना है। इस टेस्ट मैच की शुरुआत अभी तक हुई नहीं, क्योंकि बारिश होने के चलते मैदान गीला है और खबर लिखे जाने तक मैच का टॉस तक नहीं हुआ।
इस एकमात्र टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अफगान टीम के दो बैटर्स की जमकर तारीफ की। अश्विन ने दो अफगान बैटर्स को अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट के युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ बताया।
R Ashwin ने इन युवा बैटर्स को बताया अफगानिस्तान के युवराज-मोहम्मद कैफ
दरअसल, आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने एक्स पर अफगानिस्तान के दो युवा बैटर्स रियाज हसन और बाहिर शाह की जमकर तारीफ की। अश्विन ने इन दो अफगानी स्टार्स की भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ से तुलना की, जिन्होंने 2000 के समय भारत की सफलता में काफी अहम योगदान दिया था। अश्विन ने रियाज और बाहिर को अफगानिस्तान बैटिंग लाइनअप के अहम प्लेयर बताया।
अपने एक्स पर अश्विन ने लिखा कि एकमात्र टेस्ट मैच देखना में काफी मजा आएगा। हम जानते हैं अफगानिस्तान के पास टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपने बैटिंग यूनिट को मजबूत करने की जरूरत है। उनके पास इब्राहिम जादरान, रहमत शाह के अलावा बाकी कोई और नहीं। मैं रियाज हसन और बाहिर शाह को देखने के लिए उत्सुक हूं।