April 5, 2025 2:06 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

जिस कॉलेज ने नहीं दिया दाखिला, उसी ने लेक्चर के लिए भेजा निमंत्रण; अदाणी ने सुनाए कामयाबी के किस्से

देश के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अदाणी (Gautam Adani) का नाम भी शामिल है। जब भी दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट आती है तो भारतीय अरबपतियों के पायदान का भी जिक्र किया जाता है। गौतम अदाणी ने कामयाबी की बुलंदियों को हासिल करने में कई चुनौतियों का सामना किया है। गौतम अदाणी ने शिक्षक दिवस के मौके पर इन चुनौतियों का जिक्र किया।

अदाणी ने किन चुनौतियों का सामना किया है, यह बताने से पहले उन्होंने कॉलेज का एक किस्सा बताया। दरअसल, गौतम अदाणी जिस कॉलेज में लेक्चर दे रहे थे, उसी कॉलेज ने उन्हें एडमिशन नहीं दिया था।

कॉलेज ने नहीं दिया एडमिशन

गौतम अदाणी ने अपनी कामयाबी से जुड़े कई किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि 1970 में वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मुंबई आए थे। मुंबई के कॉलेज में उन्होंने आवेदन दिया, लेकिन उनका आवेदन को स्वीकार नहीं किया। कॉलेज में एडमिशन न मिलने की वजह से उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की और वह वापस अपने शहर लौट गए।

आज उसी कॉलेज ने उन्हें वापस बुलाया। जी हां, इस कॉलेज का नाम जय हिंद है। कॉलेज के एडमिशन को लेकर पूर्व छात्रों के संघ के चेयरमैन विक्रम नानकानी ने बताया गौतम अदाणी 16 साल की उम्र में एडमिशन के लिए आए है। गौतम अदाणी ने जय हिंद कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन दिया था। नानकानी ने बताया कि गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी (Vinod Adani) भी इसी कॉलेज में पढ़ते हैं।

‘ब्रेकिंग बाउंड्रीज़: द पावर ऑफ पैशन एंड अनकन्वेंशनल पाथ्स टू सक्सेस’ पर गौतम अदाणी ने कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र में पहली बार सीमा तोड़ने का फैसला लिया था। गौतम अदाणी ने खुद बताया कि उन्होंने 16 साल की उम्र में पढ़ाई-लिखाई छोड़कर बिजनेस शुरू किया था।

गौतम अदाणी बताते हैं कि कई लोग मेरी पढ़ाई छोड़ने और मुंबई जाने की वजह पूछते हैं। इस सवाल का जवाब है कि मुंबई ने मुझे बहुत कुछ सीखाया है। मुंबई एक तरह से मेरा ट्रेनिंग प्लेस था। यहां मैंने सीखा है कि बिजनेस कैसे करते हैं। इसके अलावा इस मायानगरी ने मुझे बड़ा सोचना भी सीखाया है।

एडमिशन न मिलने पर छोड़ दी पढ़ाई

गौतम अदाणी को जब कॉलेज ने एडमिशन नहीं दिया तो उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। वह मुंबई में दो साल तक हीरा छांटने का काम किया। 2 साल यह काम करने के बाद वह गुजरात वापस चले गए। गुजरात जाने के बाद उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाया और कामयाबी हासिल की। आज बिजनेस सेक्टर में सफल कंपनियों में अदाणी ग्रुप (Adani Group) का नाम भी शामिल है।

कैसे शुरू हुआ अदाणी ग्रुप

गौतम अदाणी ने 1998 में अदाणी ग्रुप की शुरुआत की है। गौतम अदाणी पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने जिंसों में व्‍यापार शुरू किया। जिंसो में व्यापार शुरू करने के बाद उन्होंने ढाई साल के बाद बंदरगाह, खदान, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, बिजली, सिटी गैस, रिन्‍यूवेबल एनर्जी, सीमेंट और डेटा सेंटर आदि सेक्टर में कदम रखा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें