April 5, 2025 1:08 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि जारी, आवेदन जल्द हो सकते हैं स्टार्ट

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से एकीकृत 69वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में नोटिफिकेशन जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अधिसूचना के मुताबिक 70th प्रीलिम एग्जाम का आयोजन पहले 30 सितंबर को किया जाना था जिसमें अब बदलाव किया गया है। अब प्रीलिम एग्जाम को 17 नवंबर 2024 (संभावित) को आयोजित किया जाएगा।

विस्तृत अधिसूचना जल्द होगी जारी

बीपीएससी की ओर से एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता के लिए विस्तृत अधिसूचना जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पायेंगे।

क्या है पात्रता एवं मापदंड

बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 20/ 21/ 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37/ 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। पदानुसार योग्यता की डिटेल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उपलब्ध करवा दी जाएगी।

69th मेंस एग्जाम में ऐसा रहा उम्मीदवारों का प्रदर्शन

69th मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें वित्तीय पदाधिकारी एवं समकक्ष मेंस एग्जाम में कुल 913 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिसमें से 262 उम्मीदवार सफल हुए। पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) की मुख्य परीक्षा में 30 उम्मीदवारों में से केवल एक को शॉर्टलिस्ट किया गया है। संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा में 3444 अभ्यर्थियों में से 1005 उम्मीदवारों पास हुए हैं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मेंस एग्जाम में 93 उम्मीदवारों में से 27 को अभ्यर्थी अगले चरण इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें