अमर उजाला और पाल कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट की ओर से पाल कॉलेज में मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत सोमवार (आज) से नैनीताल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज होगा। टूर्नामेंट शुरू होने से सभी 10 टीमों को जर्सी का वितरण किया जाएगा।
सोमवार को नैनीताल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट चेयरमैन नारायन पाल और सीईओ निर्भय पाल करेंगे। इस दौरान टीम ऑनर अपने खिलाड़ियों को जर्सी भेट करेंगे। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और टीम के ऑनर्स में उत्साह है। प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी के साथ दोनों टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट दिया जाएगा।
टूर्नामेंट के पहले दिन श्री राम स्पोर्ट्स वॉरियर्स क्वींस और सोहो कार्बेट लायंस व्हाइटहाल के बीच सुबह 10 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा मैच सुबह 11:15 से ग्रीनी सोलर एनर्जी ड्रैग्नस दीक्षांत और शंकर टी रॉयल्स सेंट थेरेसा के बीच खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से द चॉकलेट फैक्टरी स्टार्स ग्रेट मिशन और वासुदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी साइन एवरग्रीन के बीच खेला जाएगा। आखिरी मुकाबला शाम 4:45 से मैजिक रेस्टोरेंट राइडर्स हीरा कुंवर और शुभानु आई केयर विसनरी सिंथिया के बीच खेला जाएगा।ये हैं टूर्नामेंट के सहयोगी
उजाला सिगनेस सेंट्रल हॉस्पिटल मुख्य सहयोगी, सहयोगी में शुभानु आई हॉस्पिटल, सोहो कार्बेट रिसोर्ट रामनगर, ग्रीनी सोलर एनर्जी हल्द्वानी, श्रीराम स्पोर्ट्स हल्द्वानी, वासुदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी लामाचौड़, मैजिक रेस्टोरेंट हल्द्वानी, शंकर चाय, हैप्पी होम, मनराल सोलर हल्द्वानी, द चॉकलेट फैक्टरी हल्द्वानी।
उजाला सिगनेस सेंट्रल हॉस्पिटल मुख्य सहयोगी, सहयोगी में शुभानु आई हॉस्पिटल, सोहो कार्बेट रिसोर्ट रामनगर, ग्रीनी सोलर एनर्जी हल्द्वानी, श्रीराम स्पोर्ट्स हल्द्वानी, वासुदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी लामाचौड़, मैजिक रेस्टोरेंट हल्द्वानी, शंकर चाय, हैप्पी होम, मनराल सोलर हल्द्वानी, द चॉकलेट फैक्टरी हल्द्वानी।