इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जमाया है। रूट ने लॉर्ड्स पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। रूट ने इसी के साथ एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में भी बहुत कुछ कहा है।
रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा है। कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में कुल 33 शतक जमाए थे। श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में रूट ने जो शतक जमाया है वो उनका 34वां शतक है। रूट ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए जिसमें 10 चौके मारे। पहली पारी में रूट ने 143 रन बनाए थे।
सचिन के रिकॉर्ड पर नजरें
रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे कुक हैं। कुक के 161 मैचों में 12,472 रन हैं। रूट के इस समय 145 टेस्ट मैचों में 12,377 रन हो गए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए हैं। रूट से जब पूछा गया कि उनकी नजरें सचिन के रिकॉर्ड पर हैं तो उन्होंने कहा कि वह अपना काम करना चाहते हैं।
रूट ने कहा,”मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं। मैं अपनी टीम के लिए रन बनाना चाहता हूं। मैं जितने रन बना सकता हूं उतने रन बनाना चाहता हूं। फिर देखता हूं कि मैं कहां तक पहुंचूंगा। जाहिर है शतक बनाना शानदार काम है लेकिन टीम की जीत से बेहतर एहसास कुछ और नहीं हो सकता। मैं शतक बनाना चाहता हूं ये नहीं कहूंगा तो झूठ कहूंगा, लेकिन टेस्ट मैच जीतने से बेहतर कुछ और नहीं। इसलिए मेरा ध्यान इसी पर है। उम्मीद है आने वाले दिनों में भी मैं ऐसा करना चाहूंगा।”
कुक से हुई बात
दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद रूट मैदान पर मौजूद कुक से बात करते हुए दिखाई दिए थे। रूट से जब पूछा गया कि उनकी कुक से क्या बात हुई? इस पर उन्होंने कहा, “कुक ने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया है। हमने कल भी बात की थी। मेरे पूरे करियर के दौरान वह हमेशा मेरे साथ रहे, हमेशा सपोर्ट किया है। वह मेरे अच्छे दोस्त हैं।”