उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर हल्का हुआ है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी बारिश से बर्बादी का दौर जारी है। गढ़वाल के गोपेश्वर और कुमाऊं के बागेश्वर में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है।
पगनो गांव में दो भवन व तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त
गोपेश्वर। चमोली जिले में जोशीमठ विकासखंड के पगनो गांव में आए दिन रात्रि में हो रही वर्षा आफत साबित हो रही है। ग्रामीण हल्की वर्षा में भी रातजगा करने को विवश हैं।
Uttarakhand Rains चमोली जिले में जोशीमठ विकासखंड के पगनो गांव में आए दिन रात्रि में हो रही वर्षा आफत साबित हो रही है। वर्षा के चलते गांव के बीच मलबा व नाला उफान पर आने से दो आवासीय भवन व तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं बागेश्वर में गुरुवार की देर रात हुई वर्षा से तीन मकान ध्वस्त हो गए हैं। चार घरों के आंगन क्षतिग्रस्त हुए हैं।