उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज/ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। यूकेपीएससी की ओर से इस भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। एग्जाम शेड्यूल ऑनलाइन नोटिफिकेशन के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी किया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक भर्ती के लिए परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम आयोजन हरिद्वार, देहरादून व हल्द्वानी नगरों में स्थापित केंद्रों पर किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 692 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधानाचार्य भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2024 को हरिद्वार देहरादून व हल्द्वानी नगरों में करवाया जायेगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 14 सितंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।