भारतीय हॉकी टीम के मुख्य चयनकर्ता और खेल निदेशक डा. आरपी सिंह कहते हैं, राजकुमार पाल बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। पेरिस ओलिंपिक तक सफर तय करने में उनके परिवार का भी अहम रोल है। पहले जूनियर इंडिया और फिर राष्ट्रीय हॉकी टीम में बतौर मिडफील्डर शामिल किए गए।
उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से राजकुमार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। उनकी बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए पेरिस ओलिंपिक की हॉकी टीम में जगह दी गई थी, जिसे उन्होंने साबित भी किया। उनमें गजब की तेजी है।
इकाना स्पोर्ट्स सिटी बनने से खुली मेजबानी की राह अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम केवल क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि फुटबॉल बास्केटबॉल वालीबॉल हैंडबाल बैडमिंटन स्क्वैश टेनिस और टेबल टेनिस जैसे खेलों की हाईटेक ट्रेनिंग के लिए भी तैयार है। यहां बाकायदा एक खेल शहर विकसित किया गया है। यानी प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अब उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के लिए दिल्ली-मुंबई जाकर धक्के खाने की जरूरत नहीं है।