April 5, 2025 1:30 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

हीरो ग्रुप की एक और कंपनी का आने वाला है IPO, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

हीरो मोटर्स कंपनी (HMC) ग्रुप की ऑटो कंपोनेंट फर्म हीरो मोटर्स आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने शनिवार को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आईपीओ लाने से जुड़े दस्तावेज जमा किए। उसका इरादा 900 करोड़ रुपये जुटाने का है।

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, बाकी 400 करोड़ रुपये के शेयरों की प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री करेंगे।

ऑफर फॉर सेल में ओपी मुंजाल होल्डिंग 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, जबकि भाग्योदय इन्वेस्टमेंट और हीरो साइकल 75-75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगी।

पैसों का क्या करेगी कंपनी?

हीरो मोटर्स फ्रेश इश्यू से जुटाए 202 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। वहीं, 124 करोड़ रुपये से कंपनी की गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) फैसिलिटी का विस्तार करने के लिए जरूरी इक्विपमेंट खरीदे जाएंगे।

हीरो मोटर्स का वित्त वर्ष 2023-24 में ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,064.4 करोड़ रुपये था। ICICI सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

क्या करती है हीरो मोटर्स?

हीरो मोटर्स देश की सबसे मशहूर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह ऑटोमोटिव ओईएम से लेकर हाई इंजीनियरिंग वाले पावरट्रेन के डिजाइन, डेवलेपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में लगी हुई है। इसके प्रोडक्ट अमेरिका, यूरोप से लेकर आसियान क्षेत्र में निर्यात होते हैं।

इसके उत्पादों में दोपहिया, ई-बाइक, ऑफ-रोड व्हीकल, इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड कार और हेवी-ड्यूटी व्हीकल समेत अलग-अलग कैटेगरी की गाड़ियों के लिए इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों शामिल हैं। हीरो मोटर्स की भारत, ब्रिटेन और थाईलैंड में छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें