Pilot Baba Successor: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी गई है।
पायलट बाबा की जापान निवासी शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी (केको आईकोवा) को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि उनकी दो अन्य शिष्याओं महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरि तथा साध्वी श्रद्धा गिरि को महामंत्री बनाया गया है।
कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में शुक्रवार को इस आशय की घोषणा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से संबंधित संत श्रीमहंत, महंत और महामंडलेश्वर उपस्थित थे।
श्रीमहंत हरिगिरि की इस घोषणा के बाद पायलट बाबा के उत्तराधिकारी को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।