April 5, 2025 1:28 pm

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

PAK vs BAN: Saud Shakeel ने की 65 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, बाबर-रिजवान कोई नहीं कर सका ऐसा

सऊद शकील ने पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सऊद ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा अपनी 20वीं टेस्ट पारी में हासिल किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बैटर सईद अहमद के 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। सऊद ने यह खास उपलब्धि  रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ही हासिल की।

Saud Shakeel ने 1000 टेस्ट रन के साथ सईद अहमद के रिकॉर्ड की बराबरी की

दरअसल, सऊद शकील जब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 33 रन की दरकार थी, जो कि उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया। सऊद शकीन पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बैटर बन गए हैं।

उनसे पहले सईद अहमद ने साल 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 20वीं टेस्ट पारी में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था। वहीं, इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवरटन वीकस के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे उन्होंने 12 पारी में हासिल किया। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज विनोद कांबली हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 पारियों में बनाया था।

विनोद कांबली ने भारतीय टीम के लिए कुल 17 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 21 पारियों में 54.2 की औसत से 1084 रन बनाए। उनके नाम 4 शतक, 2 दोहरा शतक, और 3 अर्धशतक भी हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पाकिस्तानी बैटर

सऊद शकील – 20 इनिंग्स

सईद अहमद – 20 इनिंग्स

सादिक मोहम्मद – 22 इनिंग्स

जावेद मियांदाद – 23 इनिंग्स

तौफीक उमर – 24 इनिंग्स

अब्दुल्लाह शफीक – 24 इनिंग्स

अब्द अली – 24 इनिंग्स

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें