April 5, 2025 2:08 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

Jay Shah के ICC चेयरमैन बनने पर BCCI को खोजना होगा नया सचिव, 3 दिग्‍गज रेस में सबसे आगे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया, जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं।

आईसीसी चेयरमैन पद के लिए जय शाह के चुनाव लड़ने का फैसला 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जो नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

महज 35 साल की उम्र में शाह आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन होंगे। ऐसे में इस आर्टिकल के जानते हैं अगर जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बने तो कौन उनकी जगह बीसीसीआई के सचिव की जिम्मेदारी संभाल सकता है।

Jay Shah अगर बने आईसीसी के चेयरमैन तो BCCI सचिव की कौन संभालेगा जिम्मेदारी

1. अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के पास क्रिकेट प्रशासन का अच्छा खासा अनुभव है। वह पहले खेल मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ठाकुर के बोर्ड में अनुभव को देखते हुए उन्हें सचिव पद की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। नवंबर में जय शाह के रिप्लेसमेंट के रूप में अनुराग ठाकुर सबसे आगे हो सकते हैं।

2. प्रभतेज सिंह भाटिया (Prabhtej Singh Bhatia)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया का नाम है, जो जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बन जाने के बाद बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

3. देवाजित साइकिया (Devajit Saikia)

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवाजित साइकिया का नाम भी दावेदारों में शामिल है। साइकिया मौजूदा कार्यप्रणाली से अच्छी तरह अवगत है और सचिव बनने पर बेहतर ढंग से जिम्मेदारियों को संभाल सकते हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें