हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घरों में नियमित रूप से लड्डू गोपाल जी की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। लड्डू गोपाल जी भगवान श्री कृष्ण का ही बाल स्वरूप माना जाता है। ऐसे में लड्डू गोपाल जी को भोग लगाते समय कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि व्यक्ति को इससे अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकें।
ध्यान रखें ये बातें
लड्डू गोपाल जी को किसी भी खाद्य पदार्थ का भोग लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि वह वस्तु बिल्कुल सात्विक होनी चाहिए। अर्थात उसमें लहसुन-प्याज आदि का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। ऐसे में लड्डू गोपाल को सात्विक तरीके से बनी नमकीन, बिस्किट जैसी चीजों का लगाया जा सकता है। इसलिए भोग लगाने से पहले पैकेट पर लिखी सारी सामग्री जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
भोग संबंधी नियम
लड्डू गोपाल का भोग हमेशा स्नान करने के बाद ही बनाना चाहिए। साथ ही इस दौरान स्वच्छा और पवित्रता का भी पूरा ध्यान रखें। आप लड्डू गोपाल को दिन में चार बार भोग लगा सकते हैं। साथ ही आप घर में जो भी चीज खाते हैं, तो खुद खाने से पहले उसका भोग भी लड्डू गोपाल को लगा सकते हैं, जैसे – चाय, फल, नमकीन आदि।
करें इस मंत्र का जाप
ऐसा माना जाता है कि यदि लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय इस मंत्र का जाप किया जाए, तो इससे वह भोग को जल्दी स्वीकार करते हैं। जिससे साधक पर उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है।
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।’
इस मंत्र का अर्थ है कि हे ईश्वर, जो भी मेरे पास है, वह सब आपका ही दिया हुआ है और अब मैं उसी को भोग के रूप में आपको अर्पित करता हूं। इसे ग्रहण करें और अपनी कृपा मुझपर बनाएं रखें।