April 5, 2025 1:02 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

32MP अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा वाले Oppo F27 5G की पहली सेल हुई लाइव, चेक करें दाम

एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओप्पो के न्यूली लॉन्च फोन Oppo F27 5G को चेक कर सकते हैं। ओप्पो के इस फोन को कंपनी दो खूबसूरत कलर ऑप्शन Emerald Green और Amber Orange में लाती है। फोन दो वेरिएंट में आता है। नया ओप्पो फोन आर्मर बॉडी के साथ आता है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इस फोन की सेल आज सुबह 9 बजे ही लाइव हुई है। आइए जल्दी से ओप्पो के न्यूली लॉन्च फोन के स्पेक्स और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर लेते हैं-

Oppo F27 5G के स्पेक्स

  1. चिपसेट की बात करें तो फोन को ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन Mali-G57 MC2@1068MHz जीपीयू के साथ आता है।
  2. नया ओप्पो फोन 6.67 इंच FHD + (1080 × 2400) पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz तक मैक्सिमम रिफ्रेश रेट और फ्लैट ओएलईडी पैनल के साथ आता है।
  3. Oppo F27 5G फोन को कंपनी 50MPम मेन, 2MP पोरट्रेट और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लाती है। फोन में रियर कैमरा के साथ फोटो, वीडियो, नाइट, प्रो, टाइम-लैप्स, टेक्स्ट स्कैनर और स्टीकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
  4. नया ओप्पो फोन 5000mAh बैटरी और 45W SuperVOOC चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है।
  5. ओप्पो फोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में लाया गया है। फोन LPDDR4X@2133MHz, 2 × 16 bits रैम टाइप और UFS2.2@2Lanes HS-Gear3 रोम टाइप के साथ आता है।

    Oppo F27 5G की कीमत की बात करें तो फोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है-

    • 8GB + 128GB वेरिएंट को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
    • 8GB + 256GB वेरिएंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

    बैंक ऑफर के साथ फोन को 21,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें