April 13, 2025 12:35 am

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

लवकेश कटारिया की कलाई पर Shivani Kumari ने बांधी राखी, बदले में अपने ‘भाई’ से मिला खास तोहफा

भाई-बहन के प्यार और विश्वास से सजे पावन पर्व रक्षाबंधन को भारत में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस साल 19 अगस्त को देशभर में राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास पर्व को आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक अच्छे से मनाते हैं। कोई अपने सगे भाई को, तो कोई उसकी कलाई पर राखी बांधता है, जो उसका सगा नहीं, लेकिन सगे से कम भी नहीं।

सेलिब्रिटीज में रक्षाबंधन का क्रेज

टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे भाई-बहन हैं, जो न तो एक ही मां की संतान हैं, न ही रिश्तेदारी में किसी तरह से भाई-बहन लगते हों, लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार जरूर साथ मनाते हैं। इसी कड़ी में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) का नाम सामने आया है, जिन्होंने इसी शो के अपने दोस्त और भाई के समान ही एक कंटेस्टेंट की कलाई पर राखी बांधी।

शिवानी ने बांधी लवकेश को राखी

शिवानी कुमारी की ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कुछ कंटेस्टेंट्स से अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। इनमें से एक थे लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria), जिन्हें शिवानी ने इस रक्षाबंधन राखी बांधी है। हालांकि, रक्षाबंधन त्योहार में अभी एक दिन का समय बाकी है। मगर शिवानी ने लवकेश के साथ इस फेस्टिवल का मजा एक दिन पहले ले लिया। उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है।

शिवानी को मिला ये तोहफा

शिवानी ने लवकेश को राखी बांधी, तो लवकेश ने भी भाई का फर्ज अदा करते हुए अपनी बहना शिवानी को तोहफा दिया। उन्होंने वीडियो में एक बॉक्स की झलक दिखाई, जिसे देख ये अंदाजा लगाया गया है कि शिवानी को लवकेश ने अंगूठी या ईयररिंग्स दी हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें