April 12, 2025 10:00 pm

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

Jio Fiber vs Airtel Fiber: जियो फाइबर और एयरटेल फाइबर के सबसे सस्ते प्लान में अंतर; कीमत, बेनिफिट्स और अन्य डिटेल

भारत में मुख्य रुप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स शामिल है, जिसमें एयरटेल, जियो और वीआई शामिल है। तीनों कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाते हैं। इसमें ब्रॉडबैंड प्लान और मोबाइल प्लान्स को शामिल किए गए है। आपको बता दें एयरटेल और जियो ने अपने 5G नेटवर्क को भारत में लॉन्च किया है।

यहां हम आपके एयरटेल और जियो के सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे। इन प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं और किस-किस को फायदा होता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

एयरटेल 499 रुपये एक्सस्ट्रीम फाइबर

  • एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए एक्सस्ट्रीम फाइबर वाई-फाई प्लान की एक पूरी सीरीज लाता है।
  • इसमें से हर प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, अनलिमिटेड इंटरनेट और एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, अपोलो और विंक म्यूजिक जैसे सुविधाएं मिलती है।
  • एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति हैं, जो बेसिक प्लान एयरटेल है।
  • इसमें एयरटेल थैंक्स लाभ के साथ 40Mbps तक की स्पीड मिलती है।
  • बता दें कि अगर आप इसका 1 महीने का प्लान लेते हैं, तो आपको आपको राउटर और इंस्टॉलेशन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज करना होता होगा।
  • वहीं फ्री में राउटर और इंस्टॉलेशन के लिए आपको कम से कम 6 महीने और 12 महीने का प्लान लेना होग

399 रुपये का जियो फाइबर प्लान

  • रिलायंस जियो की जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस नेटवर्क पर हाई-स्पीड इंटरनेट 1Gbps तक की स्पीड की सुविधा मिलती है।
  • फिलहाल JioFiber और JioTV+ को एक बंडल पैकेज में पेश किया जाता है।
  • इसमें पूरी तरह से अनलिमिटेड डेटा, पूरे भारत में बिना किसी FUP के अनलिमिटेड वॉयस और अन्य सुविधाएं मिलती है।
  • जियोफाइबर का 399 रुपये वाला प्लान ब्रॉन्ज प्लान है और यह कंपनी द्वारा पेश किया जाने वाला एंट्री-लेवल प्लान है।
  • यह प्लान 30Mbps पर पूरी तरह से अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है।
  • फिलहाल इस प्लान में कोई भी OTT ऐप शामिल नहीं किए गए है।
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें