June 18, 2025 5:57 pm

सोशल मीडिया :

We are the only wholeseller in Uttarakhand to give facility of Box Printing.

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर देशभक्ति के रंग में रंगे फिल्मी सितारे, एक्टर्स ने दिए बधाई संदेश

आज पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहा है। क्या बच्चा और क्या बूढ़ा सभी देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर सिनेमा जगत के कई सितारों ने देशवासियों को इस दिन की बधाई दी है। आइए इसपर डालते हैं एक नजर।

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने तिरंगे की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारा दिल गर्व से ऊंचा रहे।

इस वीडियो को एक्टर ने एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारी स्वतंत्रता को नमन। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।’

अभिनेता विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने भी इंस्टाग्राम के जरिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में झंडे की वीडियो लगाकर नीचे कैप्शन में लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद।’

एक्टर सोनू सूद ने खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसकी कुछ झलकिया शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है।

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक्स पर लिखा,’राष्ट्र आज, 15 अगस्त को गर्व से हमारी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस खुशी के अवसर पर, मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं!’

इस मौके पर अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो मैसेज जारी किया। एक्टर ने कैप्शन में लिखा,’आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आज की स्वतंत्रता के लिए, हमारे बीते हुए कल में बहुत सारे जाने पहचाने और बहुत सारे अनजान लोगों का बलिदान है, त्याग है। उन्हें याद रखना बहुत जरूरी है।जय हिन्द। जय भारत!

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *