देहरादून | मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टेहरी गढ़वाल के एक मात्र आदि धाम श्री बूढ़ाकेदार नाथ धाम और बालगंगा घाटी में बारिश और भूस्खलन की वजह से हुए नुकसान पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और टेहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को हर संभव मदद , राहत और बचाव कार्य को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए हैं | इस घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख प्रकट करते हुए प्रभारी मंत्री को वंहा जाकर समीक्षा करने को कहा है | साथ में यहाँ भी कहा है कि राहत शिविर लगाकर सभी प्रकार की ब्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी टीम S D R F , पुलिस ,राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम मोके पर चली गयी है और रेस्क्यू का काम जारी है , उन्होंने बताया कि ग्राम सभा तोली की घटना में मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख की राशि के चेक दिए गए हैं तथा उनके आवास क्षति को एक लाख पैंतीस हजार रुपए का चेक तत्काल उपलब्ध कराया गया है | तथा यह भी सुनिश्चित किया कि सभी पीड़ितों को अनुमन्य राशि दी जाएगी
|