Budget 2024: 5131 करोड़ मिले उत्तराखंड को रेलवे मद में, रेलवे परियोजनाओं को मिलेगी गति , चार नई परियोजनाओं को मिलेगी गति :
जंहा उत्तराखंड की नई रेलवे परियोजनाओं को इस आम बजट में गति मिलेगी वंही ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम भी अगले दो साल में पूरा भी हो जायेगा | यह जानकारी रेलमंत्री अश्वनी वैश्नव ने बुधवार को वार्ता के दौरान कही साथ में यह भी कहा कि अन्य परियोजनाओं देहरादून- सहारनपुर, उत्तरकाशी, गरसैंण, बागेश्वर, टनकपुर और ऋषिकेश रेल लाइन की डीपीआर भी बनायीं जाएगी ।