ओडिसा : 46 साल बाद आज खुलेगा भगवान जगन्नाथ का खजाना | कितने का होगा रत्न भंडार, मूल्याङ्कन में आज होगा खुलासा | 12 वीं शताब्दी में बने इस मंदिर में एक रत्न भंडार है जिसमे कई राजनेताओं , राजाओं व दानदाताओं द्वारा रत्न जेवरात चढ़ाया गया साथ में यह भी कहा जाता है कि इसी रत्न भंडार में मंदिर में स्थित तीनो देवताओं जगन्नाथ , बालभद्र और सुभद्रा के आभूषण भी रखे गए हैं |
महाम्भोधेस्तीरे कनक रुचिरे नील शिखरे
वसन् प्रासादान्तः सहज बलभद्रेण बलिना ।
सुभद्रा मध्यस्थः सकलसुर सेवावसरदो
जगन्नाथः स्वामी नयन-पथ-गामी भवतु मे
One Response
DOSbwGxMrsi