आपातकाल और संविधान बचाओ सियासी जंग के बीच केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किया है इससे पक्ष विपक्ष के बीच जंग भी और तेज हो गयी है | जैसा कि1975 में इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने आपातकाल का एलान किया था जो करीब 21 महीने तक रहा था | इसको जिन्दा रखने के लिए सरकार ने फैसला लिया और इसके लिए बाकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी |
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि यह दिन उस दौरान घोर पीड़ा झेलने वाले लोगों को नमन करने का दिन है जिन्होंने असंख्य यातनाएं व उत्पीड़न सहा |
सरकार के इस फैसले के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गजट अधिसूचना भी जारी की |
One Response
SbRYiBqlMawuyd