घायल का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सवाई माधोपुर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां सवाई माधोपुर से हिंदवाड़-हलोंदा होकर टोड़रा जाने वाली यात्रियों से खचाखच भरी हुई एक निजी बस हिंदवाड़ के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई ,जबकि बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए।
हादसे के बाद देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर रवाजना डुंगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया।
दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। मृतका लोटंती दोलाड़ा की निवासी थी। बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल, घायलों का सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
अस्पताल में पुलिस उप अधीक्षक अनिल डोरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। जहां घायलों का तुरंत प्रभाव से उपचार करने के लिए चिकित्सा प्रशासन को निर्देशित किया। मृतका के शव का 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और उसके बाद ही शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।